कुशवाहा ने महागठबंधन सरकार को बताया पूरी तरह विफल, कहा- नीतीश ने लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं
Thursday, Jul 27, 2023-10:46 AM (IST)

राजगीर: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में महागठबंधन सरकार को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं।
"अपने पुत्र को CM बनाना चाह रहे हैं लालू"
उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार को नीतीश कुमार की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव अपने पुत्र को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे है। जबकि नीतीश कुमार इस गलतफहमी में है कि राजद सुप्रीमो उन्हें विपक्षी दलों की ओर से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हैं। नीतीश ने महागठबंधन के घटक राजद के अध्यक्ष से सामने घुटने टेक दिए हैं।
"नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री"
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2005 के पूर्व की स्थिति में बिहार लौटने लगा है। राजद के आधा अधूरे शासन में ही जंगलराज टू का पार्ट बिहार में दिख रहा हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बगैर लालू प्रसाद के अनुमति लिए कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद का चुनौती देने वाला कोई नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।