केके पाठक ने सभी कुलपतियों के वेतन पर लगाई रोक, शिक्षा विभाग की बैठक में भाग नहीं लेने पर हुई कार्रवाई

2/29/2024 2:16:56 PM

 

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी कुलपतियों का वेतन रोक दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय परिक्षा नियंत्रक के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं सिर्फ कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का वेतन जारी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग की बैठक में भाग नहीं लेने पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय में पीछे चल रहे सत्र को लेकर बैठक बुलाई गई थी। सभी अनुपस्थित अधिकारियों को शो कॉज जारी किया गया है। वहीं एमयू और केएसडीयू के परीक्षा नियंत्रक के वेतन पर रोक नहीं लगाई गई। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी प्रकार के बैंक खाते से निकासी पर रोक लगा दी गई है। विश्वविद्यालय के सभी बैंक खाते फ्रीज किए गए है।

बता दें कि राजभवन ने बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी। इसी के चलते सभी अधिकारी राजभवन का आदेश मानकर नहीं गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static