Bihar News: KK पाठक एक भ्रष्ट और निकम्मा अधिकारी...उसे बर्खास्त कर देना चाहिएः सुधाकर सिंह

Friday, Jul 07, 2023-06:15 PM (IST)

पटनाः बिहार में शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर (Dr. Chandrashekhar) और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के बीच विवाद पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुधाकर सिंह ने कहा कि केके पाठक एक भ्रष्ट और निकम्मा अधिकारी है। ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि पर पटना में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, कुल 180 मरीजों की हुई जांच

"केके पाठक को कई तरह के विभाग दिए गए, लेकिन..."
सुधाकर सिंह ने कहा कि केके पाठक को कई तरह के विभाग दिए गए , लेकिन वह संभाल नहीं पाए। खनन विभाग मिलने पर वह खनन विभाग को नहीं संभाल पाए। शराब वाला विभाग मिला, उसमें भी कुछ सुधार नहीं देखा गया। अब यह शिक्षा मंत्री को अपमान करने की बात कहते हैं, ये ठीक नहीं है। वहीं जदयू के कई नेताओं के द्वारा केके पाठक की तारीफ करने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि जदयू के सारे नेता मिलकर के के पाठक को अपनी पार्टी का प्रधान सचिव बना ले तो ठीक रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- "महागठबंधन में भ्रष्टाचारियों-परिवारवादियों और घोटालेबाजों की जमात", नित्यानंद राय का हमला

वही, राहुल गांधी के ऊपर की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि एक सांसद पर बोलने पर उनकी सदस्यता चली जाती हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर किसी नेता को बोलने से ही मना कर दिया जाए तो फिर वह किस काम का और अगर उन्होंने कुछ बोला भी था तो  2 या 3 महीने की सांकेतिक सजा देनी चाहिए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static