लखीसराय में पिकअप वैन के पलटने से किशोर की मौत, 12 से अधिक लोग घायल
Monday, Mar 29, 2021-12:01 PM (IST)

लखीसरायः बिहार में लखीसराय जिले के विरूपुर थाना क्षेत्र में पिकअप वैन के पलट जाने से एक किशोर की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कमरपुर गांव के रहने वाले कुछ लोग रविवार की देर रात कोयला गांव से डे-नाईट मैच देखकर पिकअप वैन से वापस घर आ रहे थे, तभी भानपुर और कमरपुर गांव के बीच पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार राजू महतो के पुत्र करण (15) की मौत हो गई तथा 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।