छठ पूजा को लेकर खेसारी लाल यादव व शिल्पी राघवानी का नया भोजपुरी Song हुआ रिलीज

Thursday, Oct 20, 2022-06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार सहित पूरे देश में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। इन दिनों भोजपुरी के कलाकार भी छठ को लेकर खूब गीत बना रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव और क्वीन शिल्पी राघवानी का छठ गीत 'नारियल' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।

PunjabKesari

इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे होते हैं और वह अपनी पत्नी से पूछते हैं कि बाजार से क्या क्या लाना है तो शिल्पी राघवानी कहती हैं कि 'ये पिया सुखल खाली नारियल लीह बाकी फलवा हरिअर लीह'।

PunjabKesari

इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया हैं।

PunjabKesari

इस गाने को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा हैं। गाने को 8 घंटे में 8 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

PunjabKesari

दर्शक भी इस गाने में जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है। दोनों के भोजपुरी गानों को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद करते रहते हैं।

PunjabKesari

भोजपुरी छठ गीत नारियल की लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, जबकि आशीष सत्यार्थी ने वीडियो को निर्देशित किया है।

PunjabKesari

भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पी राघवानी इस गाने में बेहद सुदंर लग रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static