छठ पूजा को लेकर खेसारी लाल यादव व शिल्पी राघवानी का नया भोजपुरी Song हुआ रिलीज
Thursday, Oct 20, 2022-06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार सहित पूरे देश में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। इन दिनों भोजपुरी के कलाकार भी छठ को लेकर खूब गीत बना रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव और क्वीन शिल्पी राघवानी का छठ गीत 'नारियल' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे होते हैं और वह अपनी पत्नी से पूछते हैं कि बाजार से क्या क्या लाना है तो शिल्पी राघवानी कहती हैं कि 'ये पिया सुखल खाली नारियल लीह बाकी फलवा हरिअर लीह'।
इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया हैं।
इस गाने को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा हैं। गाने को 8 घंटे में 8 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
दर्शक भी इस गाने में जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है। दोनों के भोजपुरी गानों को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद करते रहते हैं।
भोजपुरी छठ गीत नारियल की लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, जबकि आशीष सत्यार्थी ने वीडियो को निर्देशित किया है।
भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पी राघवानी इस गाने में बेहद सुदंर लग रही है।