खगड़िया,मोतिहारी की तीन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 66.02 करोड़ की स्वीकृति:सम्राट चौधरी

Wednesday, Jul 23, 2025-09:52 PM (IST)

पटना:उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार की सड़कों को मजबूत और व्यापक बनाने की नीति के तहत खगड़िया और मोतिहारी जिले की तीन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए कुल 66.02 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गईं है। 

चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (NDB-BRICS) के अंतर्गत कार्य प्रमण्डल, खगड़िया के अधीन “बखरी पीडब्ल्यूडी पथ खरगी तिरासी घाट से तिरासी टोला” योजना के अंतर्गत कुल 0.797 कि.मी. लंबे पथ एवं 222.75 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज (9x24.75m) के निर्माण तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण हेतु ₹17.64 करोड़ की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति उपमुख्यमंत्री ने दी है।

उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिला में दो प्रमुख योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसमें पथ प्रमण्डल ढाका के अंतर्गत “भंडार-भकुरहिया पथ” (0.00 किमी से 6.05 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु ₹19.14 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।  

चौधरी ने बताया कि “मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ” के 28वें से 30वें कि.मी. तक अरेराज बाजार भाग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु ₹29.24 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि पथ निर्माण की इन योजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन सरल होगा, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static