नेशनल कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के तीसरे दौर में मद्रास की IITN काव्या स्वामीनाथन बनीं नेशनल टॉपर

Sunday, Apr 23, 2023-08:38 PM (IST)

पटनाः  IIT मद्रास की काव्या स्वामीनाथन को रविवार को नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE) 2023 के तीसरे स्कोरिंग राउंड, जिसे C कहा जाता है, की नेशनल टॉपर घोषित किया गया। उसके बाद फ्लेम यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के ओंकार जोशी दूसरे और IIT, मद्रास के कीर्तन एस क्रमशः तीसरे स्थान पर रहे।

PunjabKesari

East, West, Noarth, South जोन के ये रहे टॉपर
जोनल रैंकिंग में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना (बिहार) के अमृतांश कुमार ने ईस्ट ज़ोन में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एसडी जैन गर्ल्स कॉलेज, दीमापुर, नागालैंड की अविलाशा कुमारी ने नॉर्थ ईस्ट ज़ोन में पहला स्थान हासिल किया है। IIT दिल्ली के आरुष उत्कर्ष ने उत्तर में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि IIT, मद्रास की नेहा सुसान चेरियन ने दक्षिण क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पश्चिम क्षेत्र के विजेता का दावा एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर (मध्य प्रदेश) के हर्षवर्धन त्रिपाठी ने किया है।

PunjabKesari

क्या है प्रतियोगिता का पूरा प्रोसेस? 
 NICE-23 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है जिसका उद्घाटन पिछले साल हुआ था। इसमें तीन चरण शामिल हैं। स्टेज एक ऑनलाइन व्यक्तिगत प्रतियोगिता है जिसमें चार राउंड होते हैं।  चौथे ऑनलाइन दौर के अंत में संचयी अंकों के आधार पर प्रतिभागी स्टेज II के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं जो एक ऑफ़लाइन टीम प्रतियोगिता है। इस चरण में पांच जोनल फाइनल आयोजित किए जाते हैं जहां क्वालिफाई करने वाले छात्रों को अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो सदस्यीय टीम बनानी होती है। इसके बाद जोनल फाइनल के विजेता राष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी का दावा करने के लिए ग्रैंड फिनाले खेलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होते हैं।

PunjabKesari

जानिए कौन करता है प्रतियोगिता आयोजित?
यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (एनआईटीआईई), मुंबई और एक्स्ट्रा-सी के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जो समग्रता को बढ़ावा देने के लिए एक नागरिक समाज की पहल है। शैक्षिक वातावरण फ्री-ऑफ-कॉस्ट पंजीकरण पहले चरण के दौरान खुला रहेगा, जो 30 अप्रैल को www.crypticsingh.com पर समाप्त होगा। एक्स्ट्रा-सी की आधिकारिक वेबसाइट स्टेज I और प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य ऑनलाइन गतिविधियों की मेजबानी भी करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static