कटिहार में रिश्तों की सारी हदें पार,देवर संग प्रेम में डूबी भाभी को गांव में रंगेहाथ पकड़ा
Wednesday, Jul 30, 2025-09:45 AM (IST)

कटिहार:बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां मनसाही थाना क्षेत्र के पंचवर्गा गांव में भाभी-देवर के प्रेम प्रसंग ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। शादीशुदा महिला अपने ही चचेरे देवर के प्यार में इस कदर डूबी कि उसने अपने पति से तलाक लेने की जिद तक ठान ली है।
मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए। गांव वालों ने दोनों को पकड़ कर हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया।
प्रेमी के लिए पति को छोड़ने पर अड़ी महिला, गांव में मची हलचल
जानकारी के मुताबिक कविता कुमारी नाम की विवाहिता, जो एक डेढ़ साल की बच्ची की मां भी है, अपने चचेरे देवर जीत कुमार शाह के साथ प्रेम संबंध में थी। महिला ने अपने प्रेमी को पश्चिम बंगाल से बुलाकर ननिहाल में छिपा रखा था।
जब दोनों को महिला के नाना छेदी सिंह ने दिनदहाड़े बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो गांव में बवाल मच गया। मामला इतना बिगड़ा कि गांव में पंचायत बिठाई गई, जहां पति-पत्नी के तलाक की बात तक लिखित में तय हो गई।
तीन परिवार बर्बादी के कगार पर, मासूम बच्ची का भविष्य अधर में
कविता की शादी तीन साल पहले मालदा निवासी टिंकू शाह से हुई थी। वहीं जीत की खुद की शादी 3 अगस्त को तय थी, लेकिन अब वह भी इस रिश्ते को तोड़ने को तैयार नहीं है। गांव में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा गर्म है कि यह इश्क नहीं आफत बन गया है। अब एक ओर जहां तीन परिवार बिखरने की कगार पर हैं, वहीं सबसे बड़ा नुकसान एक मासूम बच्ची को हो रहा है, जिसका भविष्य असमंजस में है।