कैमूर DM ने पेश की मिसाल...सरकारी अस्पताल में करवाई पत्नी की डिलीवरी, लोग कर रहे जमकर तारीफ
Wednesday, Dec 13, 2023-02:55 PM (IST)

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के डीएम सावन कुमार ने वीआईपी सहूलियत के हकदार होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाई है। वहीं, डीएम के इस कदम ने मिसाल पेश की है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। डीएम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
डीएम ने सरकारी अस्पताल में करवाई पत्नी की डिलीवरी
बता दें कि मंगलवार की सुबह कैमूर डीएम सावन कुमार ने अपनी पत्नी बबली आनंद को सदर अस्पताल में भर्ती करा डिलीवरी की सर्जरी करवाई, जिसमें सफलतापूर्वक सर्जरी होने के बाद डीएम सावन कुमार को पुत्र की प्राप्ति हुई है। खास बात यह है कि डीएम शुरू से ही अपने परिवार का और अपना इलाज सदर अस्पताल में ही करवाते हैं। हालांकि डीएम को जब सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाएगी, जिस कारण हमें आपकी पत्नी की डिलिवरी के लिए सर्जरी करनी पड़ेगी। तब कैमूर डीएम ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर भरोसा जताया और कहा कि वे यहीं पर सर्जरी करायेंगे। फिर सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा डॉक्टर किरण सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर मधु कुमारी और डॉक्टर अरविंद कुमार ने डीएम की पत्नी बबली आनंद की सफलतापूर्वक सर्जरी की, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
वहीं, सर्जरी के बाद बच्चे को एसएनसीयू में रखा गया और मां को आईसीयू में रखा गया है। वही डॉक्टर किरण का कहना है कि जच्चा बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में अभी रखा गया है। कुछ दिन के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।