जीतनराम मांझी ने भगवान श्री राम को लेकर दिया विवादित बयान तो फिर उठा शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

3/17/2023 6:07:39 PM

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर विवादित बयान दियाहै। मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें भगवान मानने से इनकार किया है। उन्होंने रावण को प्रभु श्रीराम से महान बताया है। वहीं, दूसरी ओर बिहार में शिक्षक नियुक्ति का मुद्दा काफी समय से उठता रहा हैं। कई दफा सातवीं चरण के अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर पटना की सड़कों पर आवाज़ उठा चुके हैं।

जीतनराम मांझी ने राम को भगवान मानने से किया इनकार, कहा- रावण के साथ हुआ अन्याय
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर विवादित बयान दियाहै। मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें भगवान मानने से इनकार किया है। उन्होंने रावण को प्रभु श्रीराम से महान बताया है।

फिर उठा शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा, BJP MLC बोले- राज्य सरकार को नियुक्ति के बारे में सोचना चाहिए
बिहार में शिक्षक नियुक्ति का मुद्दा काफी समय से उठता रहा हैं। कई दफा सातवीं चरण के अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर पटना की सड़कों पर आवाज़ उठा चुके हैं।

बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने सरकार का किया घेराव, सिन्हा ने मंत्री इसराइल पर लगाया ये आरोप
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार को घेरते नज़र आ रही है। एक बार फिर आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी पर आरोप लगाया।

बक्सरः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में घुसकर लूटपाट, हत्या की धमकी
बिहार शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) मोहम्मद शारिक अशरफ के साथ लूटपाट और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।

तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद 45 मिनट तक पहिए में फंसा रहा युवक, बाल-बाल बची जान
बिहार के कैमूर जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। युवक जब तक बाइक और खुद को संभाल पाता तब तक ट्रक का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है।

Road Accident: सुपौल में कार ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को रौंदा, मौके पर मौत
बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आया है, जहां पर बाइक सवार 2 युवकों की कार से टक्कर हो गई, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।

शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगा विपक्ष, मद्य निषेध-निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग होगा पेश
बिहार विधानमंडल बजट सत्र की आज 12वीं बैठक है। आज के दिन सदन के अंदर मद्य निषेध और निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग पेश किया जाएगा।

बिहार सरकार ने केन्द्र पर योजनाओं का 2000 करोड़ जारी नहीं करने का लगाया आरोप
बिहार सरकार ने केन्द्र की राजग सरकार पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत धन जारी करने में अनिच्छा दिखाने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएवाई (ग्रामीण) के लिए लंबित 2,000 करोड़ रुपए बिना किसी देरी के राज्य को तुरंत जारी करने का आग्रह किया।

सदन में फिर उठा भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा, BJP बोली- "अश्लील गानों से पूरा समाज होता है दूषित"
बिहार विधान परिषद में आज यानी गुरुवार को फिर भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा उठा। राजद विधायक सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा अश्लील कलाकारों की पोषक है। उन्होंने कहा कि तीन अश्लील गायकों को टिकट देकर भाजपा ने सांसद बनाया।

AIMIM प्रमुख के बिहार दौरे पर बोले हरिभूषण ठाकुर- उनका एजेंडा गजवा हिन्द, लव जिहाद व इस्लामीकरण
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इन लोग का एजेंडा समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का नहीं है इस देश को गजवा हिन्द और 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र कैसे बने, इसके लिए ओवैसी सीमांचल आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static