सारण में अनियंत्रित होकर पलटी कांवरियों से भरी जीप, 19 लोग घायल; बाबाधाम में जल अर्पित कर लौट रहे थे सभी
Monday, Jul 29, 2024-04:00 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां कांवरियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 19 कांवरिया घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलटी जीप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के 19 कांवरिया बाबाधाम में जल अर्पित कर जीप से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र में मुख्य पथ पर जीप के चालक को झपकी आने से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में जीप पर सवार सभी कांवरिया घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक कांवरिया को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।