VIDEO: BJP देश में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति करती है, UCC पर JDU सांसद का बड़ा बयान
Saturday, Jul 01, 2023-12:54 PM (IST)
रोहतास: यूनिफॉर्म सिविल कोड ( UCC ) को लेकर जदयू सांसद महाबली सिंह ( JDU MP Mahabali Singh ) ने कहा कि भाजपा ( BJP ) सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और जात-पात की बात करती है। विकास के मुद्दे पर उनका कोई ध्यान नहीं है।