JDU सांसद ने की बिहार में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग, कहा- भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा करके करते हैं हुड़दंग
Thursday, May 04, 2023-01:26 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में नालंदा लोकसभा क्षेत्र से जनता दल(यूनाइटेड) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राज्य में बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग की है।
"भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा करके करते है हुड़दंग"
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में बजरंग दल पर बैन लगनी चाहिए। भगवान राम की पूजा सब लोग करते हैं लेकिन भगवान राम के नाम पर बजरंग दल, उनके सहायक और बहुत बड़े हितैषी हो रहे हैं। उनके नाम पर भीड़ इकट्ठा करके हुड़दंग करते हैं। इसलिए ऐसी संस्था को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भी हिंदू हैं लेकिन हम सड़क पर हंगामा नहीं करते है हम अपने घर पर पूजा करते हैं। बिहार में बजरंग दल संगठन पर बैन होना चाहिए। राज्य में हमलोगों की सरकार है और इसे हम लोग जरूर बैन करेंगे। बजरंग दल में अगर अच्छे लोग हैं, अच्छा काम कर रहे हैं तो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली कभी ऐसा बोले हैं कि नालंदा के सभी लोगों को बिहारशरीफ बुलाकर बजरंगबली के मूर्ति को हटा दें, लेकिन बजरंग दल के लोग ऐसा करते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
बजरंग दल को बैन करने की मांग को लेकर सियासत गरमाई
सांसद ने कहा कि हमने जिला अधिकारी को आदेश दिया है कि कोई भी रैली आदि निकले तो सम्मानजनक लोगों को ही इजाजत दी जाए। साथ ही कहा कि डीएम को कहा है कि कोई भी दल हो अगले साल से इसपर रोक जरूर लगाए। वहीं बजरंग दल को बैन करने की मांग को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता छोटे मुखिया ने जदयू सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और बजरंग दल के लोगों की बदौलत सांसद बने हैं।