VIDEO: JDU MLA के बेटे ने Bihar Police को दी खुली चुनौती, कहा- ‘हम किसी से डरते नहीं’
Tuesday, Dec 27, 2022-03:49 PM (IST)
भागलपुर: द बिग डैडी रेस्टोरेंट (Big Daddy restaurant) में बीते रविवार को आयोजित क्रिसमस पार्टी (Christmas party) के दौरान JDU MLA गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल (Ashish Mandal) ने पुलिस को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, "मेरी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं। उनका सारा काम हम ही देख रहे हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करें। साथ ही वोट दें और दिलवाएं। आप लोग विधायक गोपाल मंडल को जानते हैं न, वो किसी से नहीं डरते हैं। उसी तरह मेरा नाम आशीष कुमार मंडल और मैं भी किसी से नहीं डरता हूं। "