अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर नहीं जा सकते JDU विधायक, नीतीश कुमार ने जारी किया फरमान
5/23/2022 2:26:16 PM

पटनाः बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों के लिए नया फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगले 72 घंटे तक पार्टी का कोई भी विधायक पटना से बाहर न जाए।
बिहार की राजनीति के लिए अगले 72 घंटे बहुत ही अहम बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ लगातार मुलाकातें कर रहे हैं। नीतीश की सक्रियता को देखते हुए राज्य में बड़े उलटफेर होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं एक दिन पहले भी नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय पर अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ मुलाकात की थी।
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार के संबंध राजद के साथ काफी हद तक सुधरे हैं। इसी कारण से यह भी माना जा रहा है कि कहीं सीएम नीतीश एक बार फिर पाला बदलकर राजद के साथ तो नहीं आने वाले हैं? इन सभी सवालों का जवाब तो अब 72 घंटे बाद ही पता चलेगा कि बिहार की सियासत अब कौन सा नया मोड़ आने वाला है?
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
