"99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे राहुल गांधी", US में कांग्रेस नेता के बयान पर भड़की JDU

Thursday, Sep 12, 2024-10:45 AM (IST)

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह 99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं, जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए।

"....देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते"
नीरज कुमार ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्र राजनीति में आपस में प्रतिस्पर्धा रही है, लेकिन हमारी परंपरा रही है कि देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते रहे हैं लेकिन ये नए दौर है तो नए दौर में अपनी दल की नीतियां, सरकार की आलोचना..हम समझते हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को 99% सीटें आई हैं तो वह 99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं। जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए। बता दें कि इससे पहले जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी में देशभक्ति नहीं दिखती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में चीन की 'तारीफ' की थी और कहा था कि रोजगार के मोर्चे पर भारत फेल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static