कोरोना का शिकार हुए जदयू महासचिव RCP सिंह, पत्नी भी संक्रमित

Sunday, Aug 02, 2020-09:34 AM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ऑनलाइन रैली में काफी व्यस्त रहे आरसीपी सिंह ने तबीयत खराब होने के बाद स्वयं और पत्नी के स्वाब सैंपल की जांच कराई। शनिवार को आई रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव पाया गया।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरसीपी सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना में कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। जदयू नेता के के संक्रमण का शिकार होने के बाद उनके कई करीबियों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static