बेंगलुरु की बैठक से CM नीतीश के जल्द वापिस लौटने पर BJP ने उठाए सवाल तो JDU ने दिया ये जवाब

Wednesday, Jul 19, 2023-02:56 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय में "जनता दरबार" में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से सीएम नीतीश के जल्दी वापस लौटने पर भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों चिंता में हैं? भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तो खुशी होनी चाहिए कि हमारा महागठबंधन का बात नहीं बना।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी नेताओं की परेशानी और बेचैनी दर्शाती है कि बात बन रही है और आने वाला जो समय है, उसमें भारतीय जनता पार्टी को कुछ मिलने वाला नहीं है। इसलिए बेचैन है। जब श्रवण कुमार से पूछा गया कि आखिर सीएम नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों शामिल नहीं हुए तो उन्होंने कहा बहुत सारा काम है,बहुत सारी चीजें हैं, बिहार के सीएम है तो बहुत सारी चीजों को उनको देखना पड़ता है। जरूरी नहीं है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर व्यक्ति रहे ही।

बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में NDA के 38 दलों की बैठक और बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। वहीं, बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ रही है। दरअसल राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अचानक से कांग्रेस की विपक्ष को एकजुट करने की सक्रियता को बिहार के नीतीश कुमार स्वीकार नहीं कर पाए हैं। क्योंकि विपक्ष को साथ लाने की पहल नीतीश कुमार ने की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static