JDU ने सीताराम प्रसाद को पार्टी से किया निष्कासित, शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Thursday, Sep 12, 2024-11:54 AM (IST)
नालंदा: नालंदा में जदयू के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद की शराब के साथ गिरफ्तारी होने के बाद पार्टी ने भी बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कठोर कार्रवाई करते हुए सीताराम प्रसाद को जदयू के सभी पदों से बर्खास्त कर पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
"कानून से बड़ा कोई नहीं है"
वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के निष्कासन से पहले बुधवार को बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। चाहे पार्टी का आदमी हो या हमारे परिवार का, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि बीते मंगलवार अस्थावां जदयू) प्रखंड अध्यक्ष सहित 14 लोगों को विदेशी शराब और 2.88 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अब पार्टी ने एक्शन ले बाते बुधवार सीताराम प्रसाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया।