उपचुनाव में JDU के एक उम्मीदवार पर दर्ज हैं 3 केस, दूसरे प्रत्याशी को है लग्जरी गाड़ियों का शौक
Wednesday, Oct 06, 2021-02:16 PM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जदयू ने तारापुर सीट से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान सीट से अमन हजारी को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं तारापुर के उम्मीदवार पर आर्म्स एक्ट से लेकर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस है जबकि कुशेश्वरस्थान के प्रत्याशी गाड़ियों के शौकीन हैं।
जदयू के तारापुर उम्मीदवार पर अलग-अलग 3 केस दर्ज किए गए हैं। राजीव कुमार सिंह के नाम पर तारापुर थाना में कांड संख्या 45/ 2014 दर्ज है। साथ ही तारापुर थाना में ही कांड संख्या 88A/1994 और रिपोर्ट संख्या 89A/1994 राजीव कुमार सिंह के नाम पर दर्ज है। तारापुर प्रत्याशी पर तारापुर थाने के केस संख्या 89ए/1994 के तहत आईपीसी धारा 147, 148, 149, 307, 427, धारा 27 का भी आरोप लगाया गया है। आईपीसी 147, 148 और 149 दंगे करवाने की धारा है जबकि आईपीसी 307 अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा है। वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा से जदयू उम्मीदवार लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। अमन के पास 3 बाइक के अतिरिक्त एक स्कॉर्पियो भी है। उनके पास 2021 में खरीदी गई जीप भी है।
बता दें कि राजीव कुमार ने अपने शपथ पत्र में इस घटना का जिक्र किया था कि उन पर नाजायज जानलेवा हमले का आरोप लगा है। इसके अतिरिक्त अमन हजारी ने भी अपने शपथ पत्र में थार की कीमत 12 लाख 49 हजार 565 रुपए बताई है।