Mokama Murder Case: गिरफ्तारी के बाद अज्ञात स्थान पर ले जाए गए अनंत सिंह, अभी बाहुबली को रिमांड पर नहीं लेगी पुलिस, जानिए क्यों

Sunday, Nov 02, 2025-09:28 AM (IST)

Mokama Latest Update:बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पटना पुलिस ने रविवार को सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दुलारचंद यादव हत्याकांड (Dular Chand Yadav Murder Case) में गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पिछले गुरुवार को मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़ा है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने बताया कि पुलिस ने अनंत सिंह के साथ मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत दिल और फेफड़े में गंभीर चोट लगने से हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि यह एक हत्या का मामला (Murder Case) है।

अज्ञात स्थान पर ले जाए गए अनंत सिंह

सुरक्षा कारणों और बीते घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस को आशंका थी कि अनंत सिंह के साथ किसी अप्रिय घटना की कोशिश हो सकती है। ऐसे में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा कदम उठाते हुए अनंत सिंह को बाढ़ से पटना लाने के बाद थाने या जेल भेजने के बजाय एक अज्ञात स्थान (Unknown Location) पर भेज दिया गया।
इस पूरे अभियान को गोपनीय रखा गया और सुरक्षा के मद्देनज़र उस स्थान की किलेबंदी (High Security) कर दी गई। इस पर एसएसपी ने केवल इतना कहा — “अनंत सिंह को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।”

मोकामा में बढ़ी सियासी सरगर्मी

मोकामा की यह सीट लंबे समय से अनंत सिंह के प्रभाव में रही है। वर्ष 2020 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी (RJD) से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2022 में आर्म्स एक्ट में दोषसिद्धि के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने उपचुनाव जीतकर सीट बरकरार रखी थी। इस बार जेडीयू ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था।

जन सुराज की प्रतिक्रिया

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी (Priyadarshi Piyush) ने कहा, “यह अच्छा कदम है, लेकिन अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो बेहतर होता। अनंत सिंह शनिवार को 50 गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहे थे। अब देखना होगा कि जांच कितनी निष्पक्ष होती है।”

पुलिस और प्रशासन की सख्ती

पटना डीएम त्यागराजन एसएम (Thyagarajan SM) ने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सभी वैध हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं और सीएपीएफ जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है।

चुनावी माहौल में तनाव

मोकामा में हुई हिंसक झड़प के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट पर है। चुनाव आयोग ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कई अधिकारियों का तबादला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static