कुशवाहा का बड़ा बयान- नीतीश के CM रहते हुए 'समान नागरिक संहिता' का सवाल ही नहीं पैदा होता
4/25/2022 5:12:32 PM

पटनाः बिहार में 'समान नागरिक संहिता' की मांग पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए इसका सवाल ही नहीं पैदा होता।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश संविधान से चल रहा है और आगे भी उसी से चलेगा। जब बिहार में समान नागरिक संहिता की जरूरत ही नहीं है, तो इसका सवाल कहां से उठता है? बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के रहते यह लागू नहीं होगा। वहीं एनडीए की सरकार में इस बड़े मुद्दे पर जदयू अकेले कैसे फैसला कर सकता है, इस पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी नीतियों से समझौता नहीं कर सकती। चाहे जो भी हो, समान नागरिक संहिता का सवाल ही नहीं उठता है।
बता दें कि भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि भाजपा शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा। भाजपा नेता समान नागरिक संहिता के पक्ष में हैं जबकि मोदी के बयान पर कुशवाहा ने पलटवार किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
