''अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'', जदयू की भीम संसद में लगे नारे

Sunday, Nov 26, 2023-02:47 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में संविधान दिवस पर जदयू की भीम संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 'अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।

PunjabKesari

भीम संसद में नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। उन्होंने अभियान के लिए लोगों का साथ मांगा। वहीं भीम संसद कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना को पोस्टर से पाट दिया गया था। पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है।

PunjabKesari

बता दें कि नीतीश सरकार ने आरक्षण को 50% से बढ़कर 65% बढ़ाने का फैसला किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इसके अतिरिक्त भीम संसद कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static