मणिपुर हिंसा और नई शिक्षक नियमावली के विरोध में JAP का आंदोलन, ट्रेनें रोक सरकार के खिलाफ लगाए नारे
Sunday, Jul 23, 2023-12:35 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मणिपुर में हुई हिंसा, बिहार में नई शिक्षक नियमावली और महंगाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में रेल रोको अभियान के तहत पटना के सचिवालय हाल्ट में रेलवे पटरी पर उतरते हुए रेल आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का कहना है जिस तरह से मणिपुर में हिंसा हुई है, उसको देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। साथ ही साथ जिस तरह बिहार में सरकार ने नई शिक्षक नियमावली के तहत डोमिसाइल नीति खत्म कर दी है। इसे भी बहाल करना चाहिए क्योंकि बिहार के बच्चों में इतना टैलेंट है कि वह आईएएस और आईपीएस तक बनते हैं तो फिर डोमिसाइल नीति खत्म करने की जरूरत क्या थी।
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि दूसरे क्षेत्र जगहों से आए लोग जिन्हें भाषा सहित अन्य तकलीफ होंगी वह यहां के बच्चों को क्या शिक्षा दे पाएंगे। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने साफ कहा कि महंगाई आज जिस तरह से बढ़ गई है इसको लेकर भी लोगों के जेहन में खासी नाराजगी है, जिसको देखते हुए आज जन अधिकार पार्टी ने रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। इसलिए सैकड़ों की संख्या में समर्थक बिहार के विभिन्न जिलों में उतरकर रेल रोको अभियान चला रहे हैं।