Election Duty से लौट रहे जवानों की बस में अचानक लगी आग,ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Saturday, Nov 08, 2025-06:09 PM (IST)
Vaishali News: हाजीपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ITBP जवानों (Indo-Tibetan Border Police personnel) को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। ये बस Nalanda से Sitamarhi जा रही थी और Ramashish Chowk के पास पहुंचते ही इसके अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। हालांकि, ड्राइवर की समझदारी और स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।
चलती बस में उठा धुआं, मची अफरा-तफरी
शनिवार को Sadar Thana area के पास अचानक बस से धुआं निकलने लगा। बस में मौजूद जवान तुरंत चौकन्ने हो गए। ड्राइवर ने बिना देर किए बस रोक दी और सभी jawans को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। राहत की बात यह रही कि किसी को भी चोट नहीं लगी।
जवानों और स्थानीय लोगों की बहादुरी
जैसे ही जवान बस से नीचे उतरे, उन्होंने फौरन अपना सामान निकालना शुरू किया और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
इसी बीच स्थानीय नागरिकों (local residents) ने बाल्टियां और पानी लेकर मदद शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में जवानों और लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर पूरी तरह control (काबू) पा लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, यातायात बहाल
सूचना मिलते ही Vaishali Police घटनास्थल पर पहुंच गई और Hajipur–Chhapra Main Road पर बाधित ट्रैफिक को तुरंत सामान्य किया। आग पर काबू पाने के बाद जवानों को दूसरी बस से सुरक्षित Sitamarhi भेजा गया। स्थानीय लोगों और ITBP कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सभी जगह सराहना की जा रही है।
आपसी सहयोग से टला बड़ा हादसा
जवानों की फुर्ती और नागरिकों की इंसानियत ने इस हादसे को major tragedy बनने से बचा लिया। लोगों ने कहा कि अगर कुछ मिनट की देरी होती तो परिणाम भयावह हो सकता था। यह घटना इस बात की मिसाल है कि कैसे presence of mind और teamwork किसी भी आपदा को टाल सकते हैं। ड्राइवर की त्वरित सोच और लोगों की मदद ने कई ज़िंदगियों को बचा लिया।

