ललन सिंह के करीबी बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर IT की रेड, 31 ठिकानों पर हुई छापेमारी
Friday, Oct 14, 2022-12:47 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी और जेडीयू नेता गब्बू सिंह के एक ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के 31 अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड की है।
हालांकि, छापेमारी के दौरान गब्बू सिंह के पास से क्या-क्या बरामदगी हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची। पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में भी छापेमारी की गई। आपको बता दें कि गब्बू सिंह जेडीयू के नेता है, लेकिन राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं। हालांकि, वे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खास माने जाते हैं।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में पत्रकारों से कहा कि बीजेपी दबाव डालने के लिए छापेमारी करती है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा का विरोध करता है, ये लोग उसपर ईडी, सीबीआई और आईटी एजेंसियों की रेड करवा देते हैं।