गब्बू सिंह के ठिकानों पर 2 दिनों तक चली IT की छापेमारी, JDU नेताओं सहित कई अधिकारियों की उड़ी नींदें
Sunday, Oct 16, 2022-10:44 AM (IST)

पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी और जेडीयू नेता गब्बू सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने पिछले 2 दिनों तक छापेमारी की। शुक्रवार को बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के 31 अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड की थी और यह छापेमारी शनिवार तक जारी रही। वहीं छापेमारी के बाद कई जेडायू नेताओं सहित कई अधिकारियों की नींदें उड़ी हैं।
गब्बू सिंह की गोविंदा कंस्ट्रक्शन में की गई छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने अब तक छापेमारी से जुड़ी कोई भी अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। दरअसल, पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में भी छापेमारी की गई। इस दौरान झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची थी। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने झारखंड की एक बड़ी कंपनी के साथ गब्बू सिंह की कंपनी गोविंदा कंस्ट्रक्शन के कनेक्शन को लेकर तार जोड़ने शुरू किए हैं। क्योंकि बिहार में झारखंड की कंपनी को बड़े स्तर पर सरकारी काम मिला हैं।
कई जेडीयू नेताओं की नीदें उड़ी
वहीं खबर यह भी आ रही है कि गब्बू सिंह की गोविंदा कंस्ट्रक्शन में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ ही आईएएस और आईपीएस सभी की नीदें उड़ी हुई हैं। जेडीयू के सभी नेता अपने-अपने स्तर पर यह जानकारी जानने की कोशिश कर रहें है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ क्या-क्या लगा हैं। जेडीयू के कई नेताओं के गब्बर सिंह के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं। गब्बू सिंह की गोविंदा कंस्ट्रक्शन में कई जेडीयू नेताओं की सहभागिता अपने स्तर पर थी। आयकर विभाग इन सब पहलुओं को मिलाकर आगे जांच बढ़ा रहा है।
आईएएस–आईपीएस में मचा हड़कंप
बता दें कि कि गब्बू सिंह जेडीयू के नेता है, लेकिन राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं। हालांकि, वे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खास माने जाते हैं। गब्बू सिंह के यहां छापेमारी के बाद आईएएस–आईपीएस लॉबी के बीच भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह की कंपनी के जरिए कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने निवेश किया और उनके करीबी रिश्ते भी रहें हैं ।