पप्पू यादव की बढ़ी मुश्किलें! अब आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान

Saturday, Oct 25, 2025-01:29 PM (IST)

Bihar Election 2025: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद पप्पू यादव ने वैशाली जिले के सहदोई थाना क्षेत्र के मनियारी गाँव में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जमकर पैसे बाँटे, जिसके कारण उनके खिलाफ आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। अब आयकर विभाग ने भी उन्हें नोटिस भेज दिया।

आज यानी शनिवार सुबह पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपए बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!

वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static