ईशान किशन ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, परिवार में खुशी का माहौल, मां बोलीं- मुझे गर्व है अपने बेटे पर
Saturday, Dec 10, 2022-06:00 PM (IST)

पटना/ नवादाः बिहार के लाल ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनका बल्ला खूब चला। उन्होंने यहां इस मैच में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक भी पूरा किया। वहीं इस खुशी के मौके पर उनके पैतृक घर नवादा में जश्न का माहौल है। उनके माता-पिता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं।
ईशान किशन की इस खास पारी पर माता-पिता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ईशान के परिजन कितने खुश है। ईशान की माता ने कहा कि मैं अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश हूं। मुझे गर्व है कि मैंने किशन जैसे बेटे को जन्म दिया। मुझे पता था वह एक दिन खूब तरक्की करेगा। ईशान को मौके का इंतज़ार था और आज मौका मिलते ही उसने एक शानदार पारी खेली है। ईशान के पापा का कहना है कि मेरा बेटा अब मैच्योर हो गया है। मुझे गर्व है कि मैं उसका पिता हूं। ये पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।
वहीं ईशान ने आज के मैच में कुल 24 चौके और 10 छक्के मारे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।