दो बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार....घर से भागकर प्रेम संग रचाई शादी, फिर जो हुआ....
Monday, Apr 14, 2025-02:40 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां को फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया और उसने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। महिला अपना एक बेटा भी अपने साथ ले गई। वहीं अब सुसरालवाले उसे धमकी देते हुए बेटा वापस करने का दबाव बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है, जहां एक शादीशुदा महिला पूजा कुमारी ने अपने पति की बेरुखी से तंग आकर फेसबुक प्रेमी अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज की है। पूजा कुमारी की शादी हनुमाननगर गांव के रमेश राम से हुई थी। रमेश सूरत में मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि वह ना ही घर आता है और न ही कोई पैसा भेजता है।
वहीं पति की गैरमौजूदगी में फेसबुक पर पूजा की दोस्ती अनिल सहनी से हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी की फैसला किया। एक दिन पूजा मौके पाकर अपने छोटे बेटे को साथ लेकर घर से भाग निकली और प्रेमी अनिल से कोर्ट मैरिज कर ली। वहीं ससुराल वाले बेटे को वापस करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अब पूजा और अनिल ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।