अरवल में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, खेत में काम करते हुए जिंदा जल गए मां- पिता और बेटी
Tuesday, Apr 15, 2025-09:12 AM (IST)

Arwal News: बिहार में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन वज्रपात की चपेट में आने में प्रतिदिन लोगों की मौतें भी हो रही हैं। इस बीच सोमवार को अरवल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
खेत में काम करते हुए मां- पिता और बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का है। मृतक लोगों की पहचान अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और उनकी बेटी रिंकू कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। वहीं इस घटना में तीनों लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया।
मृतकों के परिजनों को मिलेगा4-4 लाख मुआवजा
इधर घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया।