क्या सच में पटना से दरभंगा तक, हर बड़े शहर से दिल्ली जाएगी बस? जानिए पूरा प्लान

Thursday, Dec 04, 2025-06:33 PM (IST)

पटना:बिहारवासियों को दिल्ली जाने के लिए अब ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट व हवाई जहाज के महंगे किराये की मार नहीं झेलनी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नई कैबिनेट में परिवहन विभाग ने प्रदेशवासियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आने वाले दिनों में राज्य के सभी बड़े शहरों से अब दिल्ली के लिए बस सेवा शुरु की जा रही है।

 जिससे राजधानी के अलावा, मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर समेत अन्य शहरों से दिल्ली जाने के लिए सुविधाओं से लैस बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इसके लिए विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के बीच समझौते का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही तीनों राज्य की सरकारें समझौते पर मंजूरी देंगी, इसके पश्चात बस सेवा शुरु कर दी जायेगी। 

राजधानी के अलावा अन्य जिलों से भी चलेंगी बसें 

परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के अलावा आरा, बक्सर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सासाराम, नालंदा, अररिया, चम्पारण, बिहारशरीफ, मधुबनी शहरों के अलावा कई प्रखंड स्तर बस पड़ाव जैसे- पाली, बोधगया, दाउदनगर, डोभी, दानापुर, हिसुआ समेत अन्य प्रखंडों से शुरु की जायेगी। फिलहाल समझौते को लेकर विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। 12 दिसंबर तक सुझाव व आपत्ति की मांग की गयी है। 

दिल्ली के कश्मीरी गेट से खुलेगी बस, यूपी के कई शहरों में होगा पड़ाव 

विभाग के अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख जिलों से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की जायेगी। जो यूपी के लखनऊ, अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज देवरिया, चंदौली, अलीगढ़, कानपुर में रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी। वहीं इन बसों को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें सीएनजी, इलेक्ट्रिक व बीएस-6 बसों को शामिल किया जायेगा। 

उन्होनें कहा कि 12 दिसंबर तक प्रस्ताव को फाइनल करके इस सेवा को जल्द ही बहाल कर दिया जायेगा। इसके लिए तीनों राज्य बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के बीच समझौता होने वाला है। अब बिहारवासियों को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन व हवाईजहाज के अलावा बस की भी सुविधा उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static