VIDEO: ‘भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा’, Ramcharitmanas विवाद पर बोले VHP के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री
Saturday, Mar 25, 2023-12:18 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंड परांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मिलिंद परांडे ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जहां बिहार सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। मिलन पांडे ने कहा कि दरभंगा में हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के आपत्ति पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, जो गलत है। बिहार सरकार प्राथमिकी को वापस ले नहीं तो... विश्व हिंदू परिषद कोर्ट तक इस मामले की लड़ाई लड़ेगी।