भागलपुरः लॉज में रहने वाली इंटर की छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान, घंटों लेट पहुंची पुलिस

Tuesday, Aug 16, 2022-01:20 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर लॉज में रहने वाली एक इंटर की युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर घंटों लेट पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, मामला भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले स्थित एक लॉज का है। मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। ज्योति के साथ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि सोमवार दोपहर को ज्योति अपने कमरे में गई थी। उसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकली। इसकी सूचना मकान मालिक को दी गई।

वहीं परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि प्रेम-प्रसंग के कारण ही युवती ने सुसाइड किया है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घंटों लेट पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static