सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने ''बाल विवाह'' के खिलाफ ली शपथ
Wednesday, Nov 27, 2024-06:52 PM (IST)
पटना: बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इस संदर्भ में सूचना जन सम्पर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों / कर्मियों ने निम्नांकित शपथ ली।
• मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा / करूंगी।
• मैं सुनिश्चित करूंगा / करूंगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो।
मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा / दूंगी।
• मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज़ बुलंद करूंगा / करूंगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा / करूंगी। सूचना भवन के 'संवाद' सभागार में अपर सचिव संजय कृषण ने उपर्युक्त शपथ दिलाई। इस मौके पर विभाग के सभी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।