पटना: जमुई में बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान के अवसर पर लोगों ने ली शपथ, कहा- बाल विवाह रोकने का हर संभव करेंगे प्रयास
Wednesday, Nov 27, 2024-08:20 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्वाह्न में राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई के सभागार में बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान के अवसर पर शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार एवं बिहार सरकार के आदेशानुसार किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य के साथ साथ सभी शाखाओं के व्याख्यातागण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने बाल विवाह को कैसे रोके, इस पर शपथ लिया और भविष्य में कोई भी बाल विवाह ना हो इस के बारे में विचार किया गया।
ये भी पढ़ें:- बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित, एकजुट होकर लोगों ने ली शपथ
पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने आज बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली। यह कार्यक्रम विभाग के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने शपथ ली कि हम बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों और इसे समाप्त करने की दिशा में जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।