Bihar: सेवानिवृत्त 3 कर्मियों को सूचना एवं जनसंपर्क-विभाग ने दी आज भावभीनी विदाई

Friday, Mar 31, 2023-09:42 PM (IST)

पटना: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तीन कर्मी अशोक कुमार (विशेष कार्य पदाधिकारी), दिलीप कुमार (कैमरामैन) एवं चंदेश्वर भगत (परिचारी) सेवानिवृत्त हुए जिन्हें आज सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से भावभीनी विदाई समारोहपूर्वक दी गई। इस अवसर पर निदेशक अमित कुमार ने तीनों कर्मियों के सेवानिवृत्ति के उपरांत जीवन के अगले फेज के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने स्वस्थ एवं मंगल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की तीनों के द्वारा विभाग में सालों तक दी गई इनकी सेवा ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा सभी के लिए प्रेरणास्पद है।
PunjabKesari
सेवानिवृत्त कर्मियों के विदाई समारोह का संचालन सहायक निदेशक डॉ नीना झा ने किया इस अवसर पर संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार सिन्हा, उप सचिव संजय कृष्ण, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार, सहायक निदेशक लालबाबू सिंह, सहायक निदेशक सुनील कुमार पाठक एवं प्रशाखा पदाधिकारी शिव शंकर लाल श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
PunjabKesari
समारोह में पारंपरिक विधि पूर्वक माल्यार्पण तीनों सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, बुके उपहार आदि तथा अभिनंदन पत्र भेंट किए गए एवं अल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static