First Reservation Chart को लेकर आ गया Indian Railway का नया नियम, जानिए पहले से क्या बदल गया

Wednesday, Dec 17, 2025-12:09 PM (IST)

Indian Railway First Reservation Chart: ट्रेन से सफर करने वाले देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब 10 घंटे पहले तैयार होगा। पहले यह 8 घंटे पहले बनता था। रेलवे बोर्ड (Indian Railway) ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है। इस बदलाव से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

यात्रियों की परेशानी होगी कम

वहीं, नए नियम से यात्रियों की परेशानी कम होगी। उन्हें सफर से 10 घंटे पहले पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं। बता दें कि रेलवे ने इसी साल जून में ​8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की शुरुआत की थी, लेकिन अब इस समय को बढ़ाकर 10 घंटे कर दिया गया है। चार्ट पहले बनने से यात्रियों की परेशानी कम होगी। यदि टिकट कंफर्म नहीं हुआ होगा तो उनके पास 10 घंटे का समय होगा कि वो दूसरे विकल्प की तलाश करेंगे।

अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट।। First Reservation Chart
 

  • नए नियम के अनुसार, दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को पहले ही पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म है या नहीं।
  • दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट 10 घंटे पहले तैयार होगा।
  • रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट भी 10 घंटे पहले तैयार कर लिया जाएगा।

रेलवे बोर्ड का मानना है कि चार्ट पहले तैयार होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। टिकट कंफर्म न होने पर उनके पास 10 घंटे का समय होगा कि वो दूसरे विकल्प की तलाश कर लें। इतना ही नहीं, रेलवे ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि कि वह यात्रा से पहले एक बार चार्ट स्टेटस जरूर चेक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static