U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी 171 से भारत ने UAE को 234 रनों से रौंदा, U19 एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत!
Friday, Dec 12, 2025-08:50 PM (IST)
U19 Asia Cup: बिहार के 15 साल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक 171 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ACC मेंस U19 एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की। शुक्रवार को ICC अकादमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारत ने UAE को 234 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह U19 एशिया कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक है।

भारत ने बनाए 433/6, UAE 199/7 पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 433 रन ठोके। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 95 गेंदों में 19 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 171 रन बनाए। उनके अलावा विहान मल्होत्रा और एरन जॉर्ज ने शानदार 69-69 रनों की पारियां खेली। UAE की तरफ से युग शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 75 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में UAE की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना सकी। उद्दीश सूरी ने नाबाद 78 और पृथ्वी माधु ने 50 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी टीम बिखर गई। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 21 रन देकर 2 विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई लाइन रखी।

कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीत के बाद कहा, “वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी की। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अब अगला मुकाबला पाकिस्तान से है, हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।”
अब भारत का अगला मैच 15 दिसंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसके बाद ग्रुप का आखिरी मैच मलेशिया के खिलाफ खेला जाएगा। वैभव सूर्यवंशी की यह पारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और क्रिकेट फैंस उन्हें ‘न्यू युवराज सिंह’ बता रहे हैं।

