"महुआ में करवाएंगे India-Pak क्रिकेट मैच", तेज प्रताप का बड़ा चुनावी वादा, छोटे भाई तेजस्वी को कही ये बड़ी बात

Sunday, Oct 26, 2025-09:51 AM (IST)

Bihar Election 2025: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव अब तक पिता लालू प्रसाद की छाया से बाहर नहीं निकल पाए हैं। हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किए जाने के बाद जनशक्ति जनता दल का गठन कर लिया था। समर्थकों द्वारा तेजस्वी को ‘जननायक' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘जननायक' की उपाधि राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों से जुड़ी है। 

जानें छोटे भाई तेजस्वी को जननायक मानने से क्यों किया इंकार ?

तेज प्रताप ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद भी इस उपाधि के योग्य हैं, लेकिन तेजस्वी की पहचान अभी भी अपने पिता पर टिकी है। जिस दिन वह अपनी अलग पहचान बना लेंगे, मैं स्वयं उन्हें ‘जननायक' कहने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।'' इस बार हसनपुर से अलग महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, वह न तो पिता की पार्टी में लौटेंगे और न ही किसी अन्य दल में शामिल होंगे। उन्होंने महुआ में अपनी जीत का पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि यहां उनका ‘‘कोई मुकाबला नहीं''है। 

"महुआ में स्टेडियम बनवाऊंगा, कराऊंगा भारत-पाक मैच"

तेज प्रताप ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताते हुए वादा किया कि क्षेत्र में एक ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम'' बनवाया जाएगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच भी आयोजित कराया जाएगा। राजद ने महुआ सीट से मौजूदा विधायक एवं तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले मुकेश रौशन को उम्मीदवार बनाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static