मधुबनी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का CORONA से निधन, पटना AIIMS में तोड़ा दम
Saturday, Nov 07, 2020-04:32 PM (IST)

पटनाः कोरोना संक्रमण के शिकार बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का आज पटना के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद झा को पटना एम्स में भर्ती करवाया गया। पहले से मधुमेह से पीड़ित बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी झा का शनिवार को निधन हो गया।
बता दें कि झा काफी लंबे समय तक जदयू से जुड़े रहे लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था।