बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग की छापेमारी, 3.21 करोड़ की नकदी जब्त

10/31/2020 1:41:17 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग ने राज्य के 4 प्रमुख ठेकेदार समूहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। साथ ही 3.21 करोड़ रुपए नकदी जब्त करने के साथ ही 30 करोड़ रुपए के फिक्स्ड डिपोजिट और 16 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है।

विभाग ने जारी बयान में कहा कि पटना, भागलपुर, हिल्सा और कटिहार में यह छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गया में भी पत्थर के कारोबारियों के यहां तलाशी ली गई। वहीं जांच में पता चला है कि ये चारों समूह कर चोरी में संलग्न है तथा ये लोग माल और श्रमिक की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर कर चोरी कर रहे थे।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं। साथ ही दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होने हैं। इसी के चलते आयकर विभाग सतर्क दिखाई दे रहा है और उनके द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static