बिहारशरीफ में हुई घटना निंदनीय...CM नीतीश और तेजस्वी ने साध ली हैं चुप्पी: अख्तरुल इमान

4/1/2023 2:00:33 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने सासाराम और रोहतास की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे बिहार में अल्पसंख्यकों और दलितों को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है। बिहारशरीफ में 100 के करीब दुकानें जला दी गई। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है। 

नीतीश सरकार सभी दुकानदारों को दें मुआवजा: अख्तरुल इमान
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि कई वाहन फूंक दिए गए और इस पूरे घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं कहा। उनकी यह चुप्पी साबित करती है कि इस घटना के पीछे उनकी क्या मंशा रही होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार उन सभी दुकानदारों को मुआवजा दें, जिनकी दुकानें जला दी गई हैं।

"पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया तो एआईआईएम करेगी आंदोलन" 
अख्तरुल इमान ने कहा कि घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करें और उनके परिवार को मुआवजा देते हुए यह भरोसा दिलाएं की वे सुरक्षित हैं। यदि नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान नहीं किया तो एआईआईएम आंदोलन करेगी। इस मौके पर आदिल हसन प्रवक्ता भी मौजूद थे l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static