बाढ़ को लेकर PM-CM बैठक, नीतीश ने उठाया नेपाल से सहयोग न मिलने का मुद्दा

Tuesday, Aug 11, 2020-10:26 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के उत्तरी जिलों में आई बाढ़ से निपटने में नेपाल की ओर से कथित रूप से सहयोग नहीं मिलने के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। 

पड़ोसी देश नेपाल से आने वाली नदियों ने राज्य के अनेक जिलों को जलमग्न कर दिया है। बाढ़ प्रभावित राज्यों के हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में नीतीश ने कहा कि बिहार में अधिकारियों को पिछले कुछ सालों से नेपाल से पूरी तरह सहयोग नहीं मिल रहा और इस मामले में केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर बिहार में नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से भारी बारिश के कारण बाढ़ आई है। भारत और नेपाल के बीच सहमति के अनुरूप बिहार का जल संसाधन विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन का काम करता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static