रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! दरभंगा से अमृतसर के बीच आज से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
11/6/2022 2:07:27 PM

बेतियाः लोक आस्था का पर्व छठ समाप्त हो चुका है। अब छठ पर्व खत्म होने के बाद लोग बड़ी संख्या में शहरों को वापिस लौट रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा और अमृतसर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। दरभंगा से अमृतसर जाने वाली इस छठ स्पेशल ट्रेन का ठहराव कई स्टेशनों पर दिया गया है। जानें किन-किन स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है। दरअसल, छठ के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर दरभंगा से अमृतसर छठ स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 05211/05212 चलाई जाएगी।
दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या नम्बर 05211ः यह ट्रेन आज यानी रविवार को दरभंगा से 17.20 बजे चलेगी और लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पुरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, जालंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर पर रूकते हुए 08 नवंबर को 01.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 05212ः यह ट्रेन 08 नवंबर को अमृतसर से 19.15 बजे चलेगी और लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पुरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, जालंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रूकते हुए 10 नवंबर को 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं रेलवे के इस फैसले से य़ात्रियों में काफी खुशी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार बिहार के 19 यात्री लापता, 50 लोगों की हो चुकी मौत

Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

Chandauli में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, कई घायल…देखें VIDEO

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा