वैक्सीन नहीं ली तो पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे मुखिया जी, नीतीश सरकार के मंत्री ने किया ऐलान

6/21/2021 9:46:10 AM

पटनाः बिहार कोरोना टीकाकरण नहीं लेने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। राज्य सरकार का कहना है कि अगर किसी ने कोरोना का टीका नहीं लिया तो वह पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएगा।

इस संबंध में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों को टीका लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अगले पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित किया जाए। सम्राट चौधरी ने इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग से गंभीरता से फैसला लेने की अपील की।

मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान की रफ्तार में तेजी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं ऐसे कड़े नियम बनाए जाएं जिससे सभी पंचायती राज के जनप्रतिनिधि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वैक्सिनेशन अभियान में हिस्सा लें। साथ ही चुनाव लड़ने वालों से यह भी कहा जाएगा कि वह अपने पूरे परिवार और अपने आस-पास के लोगों व वोटरों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static