IAS अधिकारी ने मांगी माफी, कहा- मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं

Thursday, Sep 29, 2022-05:42 PM (IST)

पटनाः आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने पटना की घटना पर माफी मांगी है। उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं।

आईएएस अधिकारी ने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी लड़की की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करती हूं। मेरा इरादा किसी को अपमानित करने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

बता दें कि बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने छात्राओं को बेहद अभद्र जवाब दिए थे। इससे पूरे देश में बिहार की फजीहत हुई। वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया औऱ उसने हरजोत कौर से जवाब मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static