VIDEO: Bihar Violence: रिमांड पर लिए गए BJP के पूर्व MLA Jawahar Prasad, कहा- मैं दंगाई नहीं हूं
Sunday, May 07, 2023-04:08 PM (IST)
रोहतास: बिहार के सासाराम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी BJP के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को पुलिस ने मंडल कारा से रिमांड पर ले लिया है। इस दौरान जवाहर प्रसाद ने कहा कि मैं दंगाई नहीं हूं, उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। वे मां तारा चंडी के भक्त हैं, जेल से बाहर आने के बाद दंगाई बताने वालों को करारा जवाब दूंगा।