सुपौलः चेकिंग के दौरान वैन से 2111 बोतल शराब बरामद, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

Friday, Oct 08, 2021-01:47 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र से गुरूवार को वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूर्त्रों ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-57 पर गढ़िया गांव के निकट वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में वाहन सवार तीन लोगों को किया गया है। वैन से 2111 बोतल शराब बरामद हुई है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान राहुल कुमार सिंह ,अमरेन्द्र पासवान( नारायणपुर सुपौल) एवं राजू तिवारी (बिशनपुर ,गोपालगंज) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static