औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

7/18/2022 10:41:38 AM

औरंगाबादः बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार एवं 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा महालय मनीष ने रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशन में नक्सल प्रभावित इलाके में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मदनपुर थाना अंतर्गत सहिया पहाड़, करीबा डोभा, लड्डुया पहाड़ बन्दी, अजनवा पहाड़, मुर्गीडीह, बॉसडीस, छकरबंधा के जंगलों में लगातार छापेमारी की गई। इस दौरान 122 प्रेशर आईईडी बम, 548 सीरीज आईईडी बम, 534 केन आईईडी बम, 5 सिलेंडर आईईडी बम, 2 बम प्रक्षेप्य मोटरर, 495 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 280 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 317 मीटर कोडेक्स वायर समेत अन्य सामान बरामद मिले है। भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में 41 ज्ञात तथा 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है। उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है। जिले के पौथू, रफीगंज, मदनपुर और गोह थाना क्षेत्रों से 10 से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static